Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेला रामनगरिया में इस बार एक की रंग में रंगेगा तम्बुओं का...

मेला रामनगरिया में इस बार एक की रंग में रंगेगा तम्बुओं का शहर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी मेला रामनगरिया के लिए आयोजित हुई तैयारी बैठक में जिलाधिकारी नें व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये| इसके साथ ही मेले में लगने वाले सभी तंबू एक की रंग के होनें की सलाह भी दी गयी|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कहा कि मेला जनपद की पहचान है| इस मेंले से जनसामान्य का आर्थिक लाभ भी जुड़ा है| वह वर्ष भर मेला लगने का इंतजार करते हैं| जिसको ध्यान में रखते हुए मेला कराये जाने के आदेश दिये|
उन्होंने कहा कि मेले में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ ही सभी कार्यक्रमों का आयोजन होगा| कोविड के कारण सरकारी योजनाओं का प्रचार ठीक से नही हो सका तो मेले में काउंटर लगाकर प्रचार कराया जायेगा| उन्होंने साधु-संतों से अपील करते हुए कहा कि मेले को भव्यता देनें के लिए सभी तम्बू एक ही रंग के लगायें जाये| डीएम नें पैन्टून पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिये|  सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एसपी अशोक कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ० बंदना सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments