फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) किरायेदार की दुकान के ताले तोड़कर सामान गायब करने के मामले में व्यापारी नेता और उनके पुत्र के खिलाफ पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नगर के मोहल्ला ग्राटगंज निवासी शाहिद पुत्र महमूद हुसैन नें कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला चिंतामणि स्टेट बैंक वाली गली निवासी व्यापारी नेता व उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता उनके पुत्र यश गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि बीते 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे उन्हें पता चला कि राजीव गुप्ता नें उसकी दुकान का ताला तोड़ दिया और उसमे रखा सामान गायब कर दिया| शिकायत कर्ता शाजिद नें मुकदमें में कहा कि उसकी दुकान के ऊपर ही राजीव गुप्ता अपने परिवार के साथ रह रहे है| उन्हें राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है| पुलिस नें आरोपी राजीव गुप्ता और उनके पुत्र यश गुप्ता के खिलाफ धारा धारा 380 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है|
राजीव गुप्ता नें बताया कि जिस समय उनके खिलाफ आरोप लगाया गया उस समय वह दिल्ली में थे| आरोप गलत है| जाँच में साफ हो जायेगा|