फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी पंचायत चुनाव के साथ ही विधान सभा चुनाव में लम्बी पारी खेलने की रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस जमीन मजबूत करने में लग गयी है| जिसके तहत वह न्याय पंचायत इस्तर पर पार्टी को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है| रविवार को इसी के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन कर योजना को धार देनें का कार्य किया|
विकास खंड बढपुर के न्याय पंचायत ढीलाबल, गुतासी, बरौन, अर्रापहाड़पुर, रामपुर ढपरपुर में कांग्रेस नें बैठके आयोजित कर भूमिका बनायी| कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार नें बैठकों में कहा कि संगठन को न्याय पंचायत स्तर के साथ ही बूथ स्तर तक मजबूत करना है प्रत्येक न्याय पंचायत में एक अध्यक्ष एक सचिव, दो न्याय पंचायत से मिलाकर एक महासचिव, तीन या चार न्याय पंचायत से मिलाकर एक उपाध्यक्ष होगा| शीघ्र ब्लाक कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा|
उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान है दिल्ली में किसान आंदोलन लगातार जारी है लेकिन गूंगी बहरी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार किसानों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है| जब किसी देश का किसान परेशान होता है तो एक क्रांति का जन्म होता है निश्चित रूप से देश में एक बड़ा बदलाव होगा| जिला महासचिव अभय यादव, जिला सचिव जितेंद्र सिंह, मोनू कठेरिया, श्याम बाबू जाटव, अवधेश शाक्य, रतिराम प्रजापति बृजेश पाल, रक्षपाल राजपूत, प्रेम सिंह शाक्य व संतोष कुमार आदि रहे|