फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) विकास खंड प्रमुख के कार्यालय की अंतिम बैठक में अवशेष 1 करोड़ 33 लाख के वजट को क्षेत्र के विकास कार्य में लगाने को लेकर आवेदन मांगे हैं| जिसको अंतिम रूप दिया गया|
खंड विकास कार्यालय के परिसर में आयोजित बैठक में व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी नें अपने वर्तमान कार्यालय की अंतिम बैठक की अध्यक्षता की| जिसमे उन्होंने कहा कि अभी 1 करोड़ 33 लाख का वजट अबशेष है| जिसके लिए सभी बीडीसी और प्रधान अपने-अपने गाँव में होनें वाले विकास कार्य के लिए आवेदन करें| उन्होंने कहाजिससे क्षेत्र में होनें वाले विकास कार्यों को समय से अंतिम रूप दिया जा सके|
ग्राम प्रधान पतौंजा प्रधान खालिद उस्मानी ने गांव में विकास कार्य कराने की अपील ब्लाक प्रमुख से की| जिस पर व्लाक प्रमुख नें विकास कराने का भरोसा दिया|
बीडीओ राजेश बघेल व एडीओ निरन्जन त्रिवेदी, जेई राजीव गाेयल, दिलशाद खाँ, प्रमाेद यादव, शकील खाँ, उवैस खां, सुशील राठौर,नरेन्द्र यादव,अमर सिहं आदि रहे|