फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) एसपी अशोक कुमार मीना नें बुधवार शाम को शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था देखी। साथ ही क्राइम सीन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्कता से डियूटी देनें के निर्देश दिये|
शहर कोतवाली का निरीक्षण करने पंहुचे एसपी नें आपराधिक अभिलेख और उनका रखरखाव देखा| उन्होंने ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हमारे सामने अचानक आ सकती है। इसके लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। पुलिस को सदैव सतर्क रहते हुए अपनी सुरक्षा के साथ ही दूसरों की मदद करनी है। उन्होंने आरक्षियों की बीट पुस्तिका चेक कर बीट प्रणाली के साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिये| सीओ राजवीर मौजूद रहे|