फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) एमएलसी के चुनाव को लेकर खीचतान जनपद में जगह-जगह जारी है| जिसके चलते सपा का मतदाता बूथ के भीतर जाने से रोंकनें पर सपा और भाजपा नेताओं में झड़प हो गयी| जिसके बाद रोंके गये मतदाता को मतदान के लिए भीतर जाने दिया गया है|
दरअसल विकास खंड कार्यालय में चल रहे एमएलसी निर्वाचन में सपा के मतदाताओं को लेकर भाजपा के समर्थकों की भिड़ंत से माहौल गर्म हो गया| पुलिस केबल हटो-बचो करती रही| दरअसल पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को सूचना मिली की भाजपा समर्थक उनके मतदाताओं को जाने से रोंक रहें है| जिसकी शिकायत पूर्व मंत्री नें जिलाधिकारी से की| उसी दौरान सूचना मिलने पर सपा नेता सचिन सिंह यादव (लव ) व चेयरमैंन हरीश कुमार मतदान केंद्र पर आ गये| सचिन यादव नें प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार से कहा कि उनके प्र्त्याशी के मतदाता रोंके जा रहें| उसी दौरान मौके पर मौजूद भाजपा के एजेंट और समर्थक तकरार करने लगे| जिस पर जमकर हंगामा हुआ| बाद में रोंके गये मतदाता को मतदान के लिए भीतर भेजा गया| सचिन नें अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप व अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव से भी वार्ता की| इसके साथ ही सचिन नें भी अपना मतदान किया| सयुस पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव आदि रहे|
भगवा मास्क कर रहा भाजपा के पहचान पत्र का काम
सचिन यादव नें आरोप लगाया की जो लोग भगवा मास्क पहनकर मतदान करनें के लिए आ रहे उन्हें सीधे भीतर जाने दिया जा रहा है| जबकि बिना भगवा मास्क के लोगों को भीतर जाने से आपत्ति की जा रही है| जिससे सपा के मतदान पर फर्क पड़ेगा|