Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज में चढने को लेकर सबारी और चालक में मारपीट

रोडबेज में चढने को लेकर सबारी और चालक में मारपीट

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) रोडबेज में चढने को लेकर चालक और सबारी में मारपीट हो गयी| जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया| बाद में पुलिस नें दोनों पक्षों में समझौता करा दिया|
दरअसल शहर के लाल दरवाजा बस अड्डे पर इटावा से बरेली जाने के लिए अनुबंधित बस पंहुची| बस के आते ही सबारियाँ तेजी से बस पर चढने लगीं जिस पर बस के चालक नीरज का एक सबारी से विवाद हो गया| विवाद नें मारपीट का रूप ले लिया| मारपीट होनें से चालक की नाक से खून आ गया| साथी की पिटाई की खबर सुनकर रोडबेज कर्मी एकत्रित हो गये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें आने के बाद भीड़ इधर उधर हो गयी|  डिपो के इंचार्ज से शिव प्रकाश दुबे ने बताया कि बस के चालक से मारपीट हुई थी दोनों पक्षों में समझौता हो गया| जिसके बाद कोई कार्यवाही नही की गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments