फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में अचानक राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान लाखन सिंह राजपूत का अचानक दौरा लगने से अधिकारी तैयारी में जुटे है| वह जनपद में कई जगह निरीक्षण भी करेंगे उसके बाद शाम को बरेली के लिए रवाना होंगे|
राज्यमंत्री के निजी सचिव मुन्ना लाल द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार मंत्री मंगलवार 11 बजे जनपद पंहुच कर उप निदेशक कृषि कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे| दोपहर 12 बजे वह बढ़पुर के किसान कल्याण केंद्र का निरीक्षण करेंगे| 1 बजे एग्री जक्शन केंद्र नवाबगंज का निरीक्षण करेंगे| इसके साथ ही प्रतीक वायोएनर्जी एफपीओ नगला द्रगु का निरीक्षण दोपहर 2 बजे, इसी गाँव के फार्म मशीनरी बैंक का निरीक्षण 2:30 बजे करेंगे| इसके बाद वह बरेली के लिए रवाना होंगे| कृषि राज्य मंत्री के आने का प्रोटोकाल जारी होते ही विकास भवन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। सोमवार को दिनभर अधिकारी फाइलों को दुरुस्त करते दिखे।