फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) प्रतिबंधित डिस्पोजल सामिग्री से भरे ट्रक को वाणिज्य कर अधिकारी नें पालिका के सुपुर्द कर दिया| जिसके बाद पालिका नें डिस्पोजल कब्जे ले ले लिया और पुलिस नें गाड़ी सीज कर चालक-परिचालक को हिरासत में ले लिया|
दरअसल वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) अतुल उमराव नें एक ट्रक को शक के आधार पर पकड़ लिया और उसे शहर की आईटीआई चौकी ले आये| चालक विधूना निवासी सतेन्द्र कुमार नें उन्हें बताया कि ट्रक में कंटेंट ऑयल के पैकेट होनें की बात कही| लेकिन जब ट्रक को खोला गया तो पता चला उसमे डिस्पोजल भरे है| जिसके बाद एसी वाणिज्य कर नें आलाधिकारियों को सूचना दी| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के साथ ही नगर पालिका के लिपिक अमित सक्सेना, अभिषेक मिश्रा के साथ ही चौकी इंचार्ज राजीव कुमार आदि मौके पर आ गये|
चालक सतेन्द्र के साथ ही कुरावली मैनपुरी निवासी राकेश कुमार को हिरासत में ले लिया| उन्होंने बताया कि वह डिस्पोजल नोयडा से इलाहाबाद लेकर जा रहे थे| पुलिस नें ट्रक को सीज कर दिया| जबकि डिस्पोजल पालिका नें अपने कब्जे में ले लिया| अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार नें जेएनआई को बताया कि पुलिस नें ट्रक को सीज कर दिया है| जबकि उसमे 10 कुंतल डिस्पोजल मिला है| जिसका जुर्माना लगभग 50 हजार रूपये लगाया जा रहा है|