फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढने के चलते टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गयी है| जिसके चलते यहाँ थानाध्यक्ष सहित 20 पुलिस कर्मियों के नमूने लिए गये| जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में उपलब्ध होगी|
सीएचसी पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार सहित 20 पुलिस कर्मी पंहुचे| उन्हें एक लाइन में खड़ा कर दिया गया| इसके बाद एक-एक कर सभी का सैम्पल लिया गया| इसके साथ ही सीएचसी पर अब एंटीजन किट भी उपलब्ध हो गयी| जिससे अब जादा संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना जाँच तत्काल कराकर कुछ मिनट में ही उसका परिणाम भी मिल जायेगा| सीएचसी के प्रभारी डॉ० प्रमीत राजपूत ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को खुद में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो वह सीएचसी पहुंचकर जांच करा सकता है कुछ ही देर में जांच के बाद परिणाम सामने होगा|