Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडाक घर के जरनेटर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

डाक घर के जरनेटर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) मंगलवार देर शाम डाकघर के जरनेटर में भीषण आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| भगदड़ मचने से लोग इधर-उधर भागने लगे| जिसके बाद दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा स्थित डाकघर में मंगलवार देर शाम कार्यालय परिसर में लगे 15 केबीए के जरनेटर में आग लग गयी| आग की लपटें देखकर डाकघर में भी भगदड़ मच गयी| बाइक सबार व पैदल निकलने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे| दरअसल जरनेटर में लगभग 40 से 50 लीटर तेल था| जिससे उसकी टंकी फटने के खतरे को देखते हुए लोगों में डर पनम गया| डाककर्मियों नें दमकल को सूचना दी| सूचना मिलने पर दमकल मौके पर आ गयी| दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
उधार के उपकरणों से आग बुझानें का किया प्रयास
जिस समय जरनेटर में आग लगी| उस समय डाक विभाग को जब कोई व्यवस्था नजर नही आयी तो वह डाकघर के कुछ दूर रोडबेज बस अड्डे के सामने पेट्रोल पम्प से आग बुझाने के सिलेंडर लेकर आये| जिससे आग बुझाने का प्रयास हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments