Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEभट्टा मजदूर नें घर के कमरें में फांसी लगाकर दी जान

भट्टा मजदूर नें घर के कमरें में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) बीती देर रात भट्टा मजदूर नें घर के कमरें में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली| सुबह जानकारी होनें पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी 34 वर्षीय देवशरण पुत्र जयचन्द्र जाटव की पत्नी सबिता अपने मायके छिबरामऊ पृथ्वीपुर गयी थी| उसी दौरान बीती रात देव शरन नें कमरें के भीतर दुपट्टे से छत के कुंडे में फांसी लगा ली| जिससे उसकी मौत हो गयी| सुबह मृतक देव शरण के 12 वर्षीय पुत्र शिवम नें पिता का शव फांसी पर झूलता हुआ देखा और परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी|
मृतक की पत्नी सविता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के तीन पुत्र और पांच पुत्री है| वह तीन भाईयों में सबसे स्बसे बड़ा था|मृतक पास के गाँव झसी में एक भट्टे पर मजदूरी करता था| सूचना मिलने पर राजपूताना चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments