Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुकानदार की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप

दुकानदार की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) दुकान का सामान लेनें निकले दुकानदार का शव सड़क किनारे पड़ा मिला| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुरार निवासी 22 वर्षीय दिलीप उर्फ दीपू पुत्र श्रीनिवास अपनी किराने की दुकान का सामान लेनें कायमगंज गये थे| उसी उसका शव कायमगंज से अचरा मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा देखा गया| ग्रामीणों नें उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये| परिजन उसे सीएचसी लेकर गये लेकिन चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
दीपू की मौत पर उसकी पत्नी नेहा, माँ विमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| जानकारी होनें पर मृतक के ससुर प्रेमबाबू गुप्ता अल्लागंज शाहजहाँपुर ने जहर देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया| थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये|  उन्होंने बताया कि मौत का कारण बीमारी लग रही है| लेकिन सतर्कता के तौर पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments