फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) हेल्पेज फाउंडेशन सोसाइटी के द्वारा गंगा स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया| जिसकी शुरुआत सांसद मुकेश राजपूत ने सश्रम की|
पांचाल घाट पंहुचे सांसद नें कहा कि गंगा मां को को स्वच्छ रखना सरकार का ही काम नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को प्रमुख स्थान दिया गया है। यदि हमारे आचरण गंगा के विरुद्ध रहेंगे तो आगामी पीढि़यों का जीवन और सभ्यता नष्ट हो जाएगी। इसलिए हम सभी को मिलकर गंगा को प्रदूषित होने से बचाना है। उन्होंने मास्क वितरण कर कोरोना के लिए जागरुक किया| भाजपा नेता राहुल राजपूत नें कहा कि सफाई कार्य करते रहें। इससे समाज में मां गंगा के प्रति जागरुकता आएगी।
इस दौरान सफाई करने वाले लोगों ने लोगों से कूड़ा करकट डस्टबिन में डालने, पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने, खुले में शौच नहीं करने, एवं गंगा में कूड़ा करकट, अधजले शव, फूल माला, मूर्ति इत्यादि विसर्जित नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई के प्रति हमें भी जागरूक होने की आवश्यकता है।
संगठन के अध्यक्ष अतुल मिश्रा, सत्यम कटियार, जगपाल सिंह, संदीप दीक्षित, मनोज पाण्डेय, पूजा दीक्षित आदि रहे|