Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ पत्नी की दहेज हत्या का मुकदमा

सपा जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ पत्नी की दहेज हत्या का मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा नेता और जिला पंचायत पर उसकी पत्नी की दहेज के लिए हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है| उसके साथ में पांच अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है|
जनपद कन्नौज के तिर्वा गूरा मुरैया बुजुर्ग निवासी मृतका की माँ साबित्री देवी पत्नी बाबूराम नें कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे साबित्री नें आरोप लगाया कि फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी निवासी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव के साथ उसकी बेटी मोनिका का विवाह 15 दिसंबर 2018 को हुआ था| तब से उमेश लगातार साबित्री को गाँव की खेती बिकवाने और पैसे की मांग कर रहा था| बीते 28 अक्टूबर को भी बेटी के संग बुरी तरह मारपीट की गयी|  मारपीट इस लिए की क्योंकि उसके बेटी पैदा हुई थी|
साबित्री का आरोप है बेटी पैदा होनें से खफा उमेश नें मोनिका यादव के साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया|
घटना के मामले में पुलिस नें आरोपी उमेश यादव, रिंकू यादव, उमेश की बहन ममता, उसके साथी सीबू यादव व दो अज्ञात के खिलाफ 498-A, 304-बी, 504, 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| जाँच सीओ सिटी को दी गयी है| मृतका की माँ नें पोस्टमार्टम में भी मिलीभगत के चलते बिसरा सुरक्षित किये जाने का आरोप लगाया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments