Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरावण पुतला दहन को लेकर पुलिस से नोकझोंक

रावण पुतला दहन को लेकर पुलिस से नोकझोंक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विजय दशमी के अवसर पर रावण का पुतला बनाकर कुछ बच्चो नें सड़क पर रख दिया| जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें पुतला फूंकने से मना कर दिया| जिस पर रामलीला पदाधिकारियों से नोकझोंक भी हुई| लेकिन पुलिस नें पुतला दहन नही होनें दिया|
दरसल फतेहगढ़ के मौलश्री मन्दिर के निकट मोहल्ले के बच्चों नें एक तकरीबन 10 फूट का रावण का पुतला बनाकर फूंकने के लिये रखा| जिससे उसे देखने को भीड़ एकत्रित होने लगी| मामले की जानकारी होनें पर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पूतला बिना अनुमति फूंकने से मना कर दिया| उसी दौरान रामलीला परिषद फतेहगढ़ के अध्यक्ष रविश द्विवेदी, पदाधिकारी अतुल मिश्रा आदि आ गये| उन्होंने कोतवाल से वार्ता की| लेकिन कोतवाल नें कहा कि यदि आदेश है तो पुतला फुंकेगा यदि आदेश नही है तो पुतला फूंकने की अनुमति नही मिलेगी| जिसको लेकर कोतवाली से रामलीला परिषद के लोगों से कहा-सुनी भी हुई लेकिन पुलिस नें पुतला जलाने की अनुमति नही दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments