Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में दो दवा प्रतिनिधियों की दर्दनाक मौत

मार्ग दुर्घटना में दो दवा प्रतिनिधियों की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर प्रतिनिधि) बाइक से जा रहे दो दवा प्रतिनिधियों को एक तेज रफ्तार कार नें सामने से जोरदार टक्कर मार दी| जिससे एक की मौके पर पर ही मौत हो गयी| जबकि दूसरे नें लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया| जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला जटवारा निवासी 29 वर्षीय सुमित पाण्डेय पुत्र श्रीकान्त पाण्डेय एक दवा कम्पनी में एमआर था| बीते कुछ दिन से मोहल्ला गंगा नगर निवासी 30 वर्षीय विजय मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा नें भी सुमित के साथ दवा प्रतिनिधि की नौकरी कर ली| सोमवार को सुमित और विजय मिश्रा अमृतपुर की तरफ बाइक से जा रहे थे| उसी दौरान राजेपुर से बदायूँ रोड़ पर पेट्रोल टंकी के निकट सामने एक तेज रफ्तार कार नें बाइक सबार दवा प्रतिनिधियों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे सुमित पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि विजय मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गये|
मृतक को पुलिस नें अपनी जीप से लोहिया अस्पताल पंहुचाया और घायल विजय मिश्रा को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल लेकर आयी| उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया| डॉ० प्रदुम्मन सिंह नें उपचार के बाद विजय को भी मृत घोषित कर दिया| विजय का एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था|
सुमित और विजय की मौत की सूचना मिलने पर विजय की माँ शशि मिश्रा व पत्नी प्रियंका मिश्रा के साथ ही सुमित की माँ रमा पाण्डेय और पत्नी आरती लोहिया अस्पताल आ गयीं| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| थानाध्यक्ष राजेपुर देवेन्द्र गंगवार नें बताया कि कार और चालक फरार हैं| उनकी तलाश की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments