Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्राओं ने माँ दुर्गा के रूप में नृत्य कर कराया बेटियों की...

छात्राओं ने माँ दुर्गा के रूप में नृत्य कर कराया बेटियों की शक्ति का एहसास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को दुर्गा पूजा के दिन रामनवमी पर मिशन शक्ति के प्रथम चरण का रंगारंग समापन किया गया| जिसमे छात्राओं नें माँ दुर्गा का स्वरूप बना मंच पर नृत्य कर महिलाओं की शक्ति का एहसास कराया| इस प्रथम चरण में जिले में महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए आयेजित हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हुई|
प्रथम चरण के समापन पर शहर के आवास-विकास स्थित लोहिया अस्पताल के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद एनएकेपी डिग्री कालेज की छात्राओं नें सरस्वती वन्दना की प्रस्तुती दी|
कार्यक्रम में 10 नवजात बालिकाओं की माताओं को  जॉनसन बेबी किट, गर्म कपड़े, मिठाई एवं बधाई संदेश देकर उनका मान बढ़ाया गया। शहर परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल विवाह पर नाटक प्रस्तुत कर कम उम्र में बेटी की शादी न करने की अपील की। इसके साथ ही एनएकेपी की छात्राओं नें माँ दुर्गा के रूप में थीम नृत्य प्रस्तुत कर नारी शक्ति का एहसास कराया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य करने वालों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान मिशन शक्ति योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य करने वालों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान मिशन शक्ति योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें मिशन शक्ति अभियान एवं कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments