Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजपा मंडल महामंत्री नरेन्द्र राठौर 24 घंटे से लापता

भाजपा मंडल महामंत्री नरेन्द्र राठौर 24 घंटे से लापता

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सदर विधायक के काफी करीबी भाजपा के मंडल महामंत्री नरेन्द्र राठौर अचानक कही लापता हो गये है| 24 घंटे उनका पता ना चलने पर पुलिस को सूचना दी गयी है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला चिलपुरा निवासी भाजपा पश्चिम मंडल के नगर महामंत्री नरेंद्र राठौर बीते सोमवार को शाम लगभग 3:30 बजे घर से कही लापता हो गये| परिजनों नें पहले उनकी खोजबीन की जब पता नही चला तो नरेंद्र के बेटे हिमांशु नें शहर कोतवाली पुलिस को पिता के लापता होनें की तहरीर दी| हिमांशु नें पुलिस को बताया किवह अपना मोबाइल और बाइक घर पर ही छोड़ गये| पुलिस नें तहरीर मिलने के बाद गुमशुदगी दर्ज कर ली| जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments