Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौराहों व सड़क पर मूर्ति स्थापना की नही होगी अनुमति

चौराहों व सड़क पर मूर्ति स्थापना की नही होगी अनुमति

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना के बीच त्योहार मनाने को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सजग है। इस बाबत बुधवार को हुई संयुक्त बैठक में रणनीति तय की गई। सड़क व चौराहों पर नहीं होगी मूर्ति की स्थापना। पर्व मनाने के दौरान हर हाल में कोरोना के नियमों का अनुपालन सख्ती से कराने की हिदायत दी गई। इसको लेकर किसी तरह की चूक न हो, इस पीस कमेटी की बैठक में विमर्श का दौर चला।
शहर कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के नेतृत्व में आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा, बारावफात,दीपावली, छठ पूजा,कार्तिक पूर्णिमा के पर्व को लेकर शासन से जारी गाइडलाइन से अवगत कराने हेतु शांति समिति की बैठक हुई।
सीएम नें कहा कि बिना अनुमति के कोई भी सार्वजानिक कार्यक्रम आयोजित नही होगा| इसके साथ ही बंद जगह पर भी आधा सैकड़ा से जादा लोग मौजूद ना रहें| कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी है कि जो लोग कार्यक्रम स्थल पर आते हैं उनकी थर्मल स्कैनिंग के साथ ही मास्क और सैनीटाइजर का प्रयोग जरुर करें| मूर्ति स्थापना किसी भी चौराहा या रोड पर नहीं की जाएगी अगर कोई करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी| इस दौरान लोगों से शांतिपूर्व ढंग से पर्व मनाने की अपील की। साथ ही किसी अप्रिय घटना की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस मौके पर लोगों से कहा गया कि पर्व व त्यौहार के अवसर पर किसी भी अवांछनीय तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पर्व के दौरान हुड़दंग मचाकर शांति बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मामले में क्षेत्र की अच्छी पहचान है। यहां के लोगों को चाहिए कि इस रिकार्ड को बनाए रखने के लिए प्रयास करें।
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजीब मिश्रा बॉबी, इकलाख खान, दिलदार हुसैन, पप्पन मियां, गुंजन अग्निहोत्री, अंकुर श्रीवास्तव, रावेश मिश्रा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments