Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTखाद लेनें जा रहे बाइक सबार किसान की मार्ग दुर्घटना में मौत

खाद लेनें जा रहे बाइक सबार किसान की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) बाइक से जा रहे किसान को अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी घटना स्थल ही मौत हो गयी| पुलिस नें शव को सीएचसी पंहुचा दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिधौली निवासी 35 वर्षीय नरसी पुत्र रूपलाल जाटव गाँव से कमालगंज खाद लेनें जा रहा था| उसी समय मुख्य मार्ग पर आरपी कालेज के निकट किसी अज्ञात वाहन नें उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर दारोगा संजय यादव व सोनप्रकाश मौके प[पर आ गये| उन्होंने शव को सीएचसी पंहुचाया| घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी रीना आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|  मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments