Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEसरेराह सिपाही को युवती ने चप्पलों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

सरेराह सिपाही को युवती ने चप्पलों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बाइक सबार सिपाही की युवती नें जमकर सरेराह दौड़कर पिटाई कर दी| जिसके बाद पुलिस नें मौके पर आकर युवती को समझाकर शांत किया| सिपाही को उपचार के लिए भेजा गया|
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है| जिसमे एक युवती वर्दी धारी सिपाही को दना-दन चप्पलों से पिटाई कर रही है| बाद में पता चला की अचरा चौकी में तैंनात सिपाही कृष्ण कुमार  की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गयी| जिसमे ग्राम चुईलारा निवासी युवती रूबी अपने भाई इंद्रेश सहित तीन के साथ बैठी थी| ग्राम पितौरा में दोनों की बाइके आमने-सामने की भिंडत हो गयी| रूबी नें आरोप लगाया कि सिपाही नशे में धुत था और गलत साइड में लाकर बाइक में टक्कर मारी| जिससे उसका भाई भी जख्मी हो गया| इसी बात से खफा युवती नें सरेराह अपनी चप्पल उतार कर सिपाही को जमकर पीट दिया| जिससे मौके पर भीड़ लग गयी| टक्कर लगने से में सिपाही भी जख्मी हो गया| उसके सिर में चोट लग गयी| घटना के बाद सिपाही को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
घटना के सम्बन्ध में सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें बताया कि सिपाही लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है| युवती नें सिपाही से हाथापाई और अभद्रता की है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments