फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) अबैध रूप से बालू खनन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया| ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खड़ा किया गया है|
थाना क्षेत्र के काली नदी से अबैध रूप से बालू खनन होनें की सूचना पर बीती रात खनन निरीक्षक राजीव रंजन नें घेराबंदी करके एक बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली को दबोच लिया| जिस पर चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्रैक्टर कब्जे में लेकर खनन निरीक्षक नें सीज कर दिया|