फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने से आक्रोशित उसके साथियों नें चौकी का घेराव किया| हंगामा होनें पर पुलिस नें एक आरोपी को दबोच लिया| जिसके बाद पीड़ित नें तहरीर दी| पुलिस जाँच में जुटी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरिबा पश्चिम निवासी पालिका सफाई कर्मी अनिल कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र नें कहा कि वह डियूटी पर था और कार्यक्षेत्र मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद में सफाई कर रहा था| उसी समय पंकज गुप्ता व उनके पिता बेंचेलाल नें कूड़ा दूसरे के घर के सामने लगा देनें का दबाब बनाया| जब अनिल तैयार नही हुआ तो आरोप है कि पंकज और उसके पिता बेंचेलाल नें उसके साथ मारपीट कर दी| उसके घर से एक महिला नें भी मारपीट की|
साथी के साथ मारपीट होंने की सूचना पर दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी घोड़ा नखास चौकी आ धमके और चौकी पर हंगामा किया| चौकी इंचार्ज शंकरानंद ने उन्हें समझाने का प्रयास किया| लेकिन जादा हंगामा होनें पर पुलिस नें एक आरोपी को दबोच लिया| अनिल नें कोतवाली में तहरीर दी|
शहर कोतवाल नें बताया कि तहरीर आ गयी है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा|