Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपानी घटने के बाद आ रही बीमारियों की बाढ़

पानी घटने के बाद आ रही बीमारियों की बाढ़

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) बाढ़ का प्रकोप कम होनें के बाद अब तराई क्षेत्र में सर्दी, जुकाम, बुखार, और त्चचा व पेट के रोगों के मरीजों में भारी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य टीम नें कैम्प लगाकर मरीजों को दवा दी|
मंगलवार को डॉ० सुधीर कुमार, पैथोलाजिस्ट साबिर हुसैन, ईएमटी राकेश कुमार व देवेन्द्र कुमार की टीम नें बाढ ग्रस्त रहे तहसील क्षेत्र के ग्राम असमपुर में कैम्प लगाकर दवा का वितरण किया| जिसमे कुल 89 मरीज देखे| जिसमे सर्दी, जुकाम, बुखार, और त्चचा व पेट के रोगों के मरीज अधिक मिले|सभी को दवा वितरित कर नियमानुसार सेबन करने की विधि भी बतायी गयी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments