फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के पुराने सिपाही और एमएलसी एसआरएस यादव के निधन पर सपा नेताओं नें शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की|
आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी के नेतृत्व में शोंक सभा का आयोजन किया गया| जिसमे एमएलसी 87 वर्षीय बाबू एसआरएस यादव पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की| जिलाध्यक्ष नें कहा कि उनके द्वारा दिये गये अनुभव सपा को समस्याओं से निकालते रहेंगे| वह सपा के सच्चे सिपाही थे| सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी श्रीराम सिंह यादव को सपा में एसआरएस के नाम से जाना जाता था|
मुलायम सिंह यादव की 1989 में बनी पहली सरकार में वह पंचम तल पर संयुक्त सचिव थे। सेवानिवृत्ति के बाद से ही वह सक्रिय रूप से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे। लगभग 27 साल से वह समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का कामकाज देख रहे थे।
पूर्व दर्जा मंत्री सर्वेश अंबेडकर, पूर्व जिला महासचिव मन्दीप यादव,पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव, रणबीर सिंह यादव , यूनुस अंसारी, पूर्व सयुस अध्यक्ष जितेंद्र यादव, शशांक सक्सेना, ओम प्रकाश शर्मा, राघव दत्त मिश्रा, इलियास मंसूरी आदि रहे|