फर्रुखाबाद:(नवाबगंज प्रतिनिधि) बीते एक दिन पूर्व रात्रि के समय विवाहिता मौके पर खून पड़ा छोड़ गायब हो गयी थी| परिजनों नें दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था| लेकिन पुलिस ने हैरतंगेज तरीके से लता को बरामद कर लिया| पुलिस नें कुछ और लोगों को भी पकड़ा है| जिनसे पूंछतांछ की जा रही| जेएनआई नें बीते दिन प्रकाशित खबर में घटना संदिग्ध होनें का जिक्र किया था|
थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी 30 वर्षीय लता पत्नी रवि उर्फ रणविजय बीती 3 व 4 सितम्बर की रात घर से गायब हो गयी थी| उसकी ससुराल में काफी खून पड़ा मिला था| जिसके बाद लता के पिता मोहम्मदाबाद सबलपुर निवासी दिनेश चन्देल नें दहेज के लिए पुत्री लता की धारदार हथियार से हत्या कर शव गायब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था| लेकिन घटना गले नही उतर रही थी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज करने के बाद जाँच पड़ताल तेज की|
बीती रात पुलिस ने लता को शाहजहाँपुर के अल्लागंज थाने से बरामद कर लिया| पहले वह हुल्लापुर चौराहे पर पंहुची और पुलिस के द्वारा उसे थाना अल्लागंज लाया गया| थाना पुलिस नें परिजनों को सूचना दी और परिजनों नें थाना नवाबगंज को लता के जिंदा होनें की जानकारी दी| जिसके बाद थाना नवाबगंज पुलिस के साथ ही परिजन मौके पर आ गये| लता के चाचा वीरेंद्र सिंह का कहना है कि पहले आरोपियों नें उसका मुंह तकिया से दबाकर बंद कर दिया जब वह बेहोश हो गयी तो उसे कार में डालकर चार घंटे तक घुमाते रहे| उसके बाद उसे रामगंगा पुल के निकट आरोपी कार से फेंककर फरार हो गये| फिलहाल पुलिस ने लता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया| जबकि पता चला है कि पुलिस नें कुछ लोगों को दबोचा भी है| मामला के पीछे चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते है|
क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम नें जेएनआई को बताया कि पुलिस नें लता को बरामद कर लिया है| उसे उसके परिजनों को सौपा गया है| जाँच के बाद पता चलेगा की लता घर से गायब क्यों और कैसे हुई थी|
क्या हादसा क्या हकीकत: ससुराल में धारदार हथियार से हत्या! के बाद जिंदा बरामद हुई ‘लता’
RELATED ARTICLES