Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीआईओएस कार्यालय में व्हाट्सएप से भेजी जा रही थी डाक

डीआईओएस कार्यालय में व्हाट्सएप से भेजी जा रही थी डाक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी नें अचानक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें वित्त एवं लेखाधिकारी सहित चार कर्मचारी गायब मिले|  जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| इसके साथ ही विभाग द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से डाक भेजने में जबाब तलब किया है|
डीएम मानवेन्द्र सिंह नें डीआईओएस कार्यालय में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि समस्त पटल सहायक अपनी मेज पर पट्टिका लगाकर बैठे| उन्हें डाक कार्य में गंभीर अनियमितता मिली| कर्मचारी डाक व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते पाए गये| जिस पर डीएम नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने इस सम्बन्ध में जबाब-तलब भी किया है| उन्होंने शौचालय में यूरिनल एवं एक विकलांग फ्रेन्डली शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिये| कार्यालय के बाहर जीआईसी की पुरानी एवं जर्जर बिल्डिंग का निस्तारण भी कराने के कड़े निर्देश दिए|
उन्हें निरीक्षण में वित्त एवं लेखाधिकारी ब्रहमदेव, विनय कुमार वरिष्ठ सहायक, मुकेश कुमार कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले| सहायक लेखाधिकारी ने बताया कि सभी देयको का भुगतान हो गया है कोई भुगतान लम्बित नहीं है।  जिलाधिकारी ने सहायक लेेखाधिकारी को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments