फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) कोरोना संक्रमण काल के बीच मंगलवार को बुढ़वा मंगल मंदिरों में विधि विधान से पूजन अभिषेक करके मनाया गया। लेकिन मन्दिर के भीतर प्रवेश की अनुमति किसी को भी नही दी गयी| नीवकरोरी धाम से दूर-दराज से आये श्रद्धालु भी निराश लौट गये| संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं को घरों पर ही रह कर भगवान का पाठ करने की सलाह दी गई। जिसे मानते हुए ज्यादातर श्रद्धालुओं ने संकट मोचन भगवान की आराधना व पूजन घरों में रहकर ही की।
प्रतिवर्ष बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिलता रहा है। इस दिन देर रात से ही शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों देखने को मिल जाते थी। मंदिरों में बाबा का गुणगान और संकट मोचन के सुंदरकांड का पाठ निरंतर रूप से किया गया। मंगलवार को मंदिरों में विधि विधान से पूजन के बाद पट बंद कर दिए गए। दर्शन की आस लेकर पहुंचे कई श्रद्धालुओं को बाहर से ही लौटना पड़ा।