Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि की भूख में अंधे सगे भाईयों नें पीट-पीट किया अधमरा

भूमि की भूख में अंधे सगे भाईयों नें पीट-पीट किया अधमरा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) भूमि विवाद में सगे भाई ही जान के दुश्मन बन गये| उन्होंनें अपने ही खून का इतना खून वहा दिया कि वह अधमरा हो गया| लहुलहान हालत में ग्रामीण कोतवाली पंहुचा पुलिस नें उसे उपचार के लिये सीएचसी भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी शिव कुमार पुत्र लाल सिंह का उसके भाईयों के साथ भूमि विवाद चल रहा है| शिवकुकुमार का कहना है कि उसके भाई कोतवाल, चंदपाल और रघुवीर भतीजे दीपू व कल्लू उसके हिस्से की भूमि का काफी भाग जबरन जोत रहें है|
जिसका जब विरोध करके अपना हिस्सा माँगा तो उन्होंने लाठी डंडो और भाले से हमला बोल दिया| जिससे शिव कुमार लहुलुहान होकर गिर गया| गंभीर हालत में शिव कुमार कोतवाली आ गया| पुलिस नें उसे मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया| ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य नें जेएनआई को बताया कि मारपीट लाठी-डंडो से हुई है| धारदार हथियारों का प्रयोग नही हुआ है| फिलहाल घायल का मेडिकल कराया जा रहा है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments