फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सूने पड़े घर के ताले तोड़कर लाखों के जेबरात व नकदी साफ कर दिये गये| घटना की जानकारी होनें पर भवन स्वामी नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस पड़ताल कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबाड़े वाली गली गंगा नगर निवासी रामनिवास सैनी पुत्र मोहन लाल सैनी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते बीते 16 अगस्त को अपनी पुत्री के घर चला गया था| बीते दिन वह घर पंहुचा तो घर के मुख्य द्वार के ताले टूटे पड़े थे| घर लके भीतर कमरों के ताले भी तोड़े गये थे|
जिसके बाद रामनिवास नें पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में रामनिवास नें कहा कि चोर लगभग डेढ़ लाख का जेबरात और 5 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली| सूचना के बाद पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरीओम प्रकाश त्रिपाठी नें बताया कि चोरी की घटना हुई है| तहरीर के अनुसार जाँच की जायेगी|