Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीण के सिर में लगी गोली

दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीण के सिर में लगी गोली

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) रास्ते पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हो गयी| जिससे एक ग्रामीण के सिर में गोली लगी और एक महिला लाठी लगने से जख्मी हो गयी| जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया|
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम बिछौली निवासी वीरपाल बाथम पुत्र रामचन्द्र सुबह रास्ते पर ट्रेक्टर से जोतकर कब्जा कर रहे थे।  जिसका गाँव के ही मदनपाल वाथम, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, मुकुट पुत्र मदनलाल नें रास्ता रोंकने का विरोध किया| जिसके बाद जमकर महाभारत हो गयी| दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये| जिसके बाद जबाबी फायरिंग हो गयी|
ग्रामीण वीरपाल के सिर मे गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पत्नी रेशमा देवी सिर मे लाठी लगने लहुलुहान हो गयी| सूरज पुत्र वीरपाल ने पुलिस को गाँव के मदनलाल, धर्मेंद्र, मुकुट, जितेंद्र के खिलाफ तहरीर दी। फायरिंग की सूचना पर दरोगा सुनील कुमार सिसौदिया, मोहित मिश्रा मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments