गौशाला में हबन पूजन और पौधारोपण, सिरौली में आदर्श पार्क की रखी गयी नीव

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें गौशाला में हबन पूजन के साथ पौधारोपण किया| इसके साथ ही साथ सीडीओ ने आदर्श पार्क की इस अवसर पर नीव रखी|
शनिवार को जिले भर में स्वतंत्रता दिवस पर सितवनपुर पिसू पंहुचे डीएम नें गौशाला में हबन पूजन किया| इसके साथ ही उन्होंने वहां पौधारोपण भी किया| उन्होंने गौशाला में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया| उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नने बताया कि सितवनपुर पिसू गौशाला को सबसे बेहतर गौशाला में विकसित किया जायेगा|
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन टीम को किया रवाना
डीएम व अध्यक्ष नगर पालिका वत्सला अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन टीम को लालगेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिससे अब घर-घर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया जायेगा|
कायमगंज की तर्ज पर बनेगा सिरौली का आदर्श पार्क
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम सिरौली का निरीक्षण किया| इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सिरौली में आदर्श पार्क के निर्माण के लिए पार्क की नींव में 5 ईंट लगाकर पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। सीडीओ नें खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद को चिलौली पार्क कायमगंज की तर्ज सिरौली पर पार्क का निर्माण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय सकवाई, प्राथमिक विद्यालय गौसरपुर एवं नगला अखई में निरीक्षण कर कायाकल्प योजना के तहत कार्य तत्काल पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिये|