Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकिशोर की करंट से मौत, बचाने के चक्कर में बहन व पड़ोसन...

किशोर की करंट से मौत, बचाने के चक्कर में बहन व पड़ोसन को भी लगा झटका

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) छत पर पतंग उड़ा रहा किशोर अचानक बिजली के करंट से चिपक गया| उसे बचाने के चक्कर में उसकी बहन और पड़ोसन गंभीर हो गयी| किशोर को परिजन सीएचसी लेकर आये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमनगर निवासी 9 वर्षीय सनी राजपूत पुत्र पंचमलाल राजपूत अपने घर की छत पर पतंगबाजी कर रहा था| उसी समय छत से लगी लोहे की टिन में करंट आ गया| जिससे उसकी चपेट में आने से सनी चिपक गया| भाई को चिपका देख उसकी बहन मालती बचाने के लिए गयी तो वह भी चिपक गयी और टिन से नीचे गिर गयी| पड़ोस में रहने वाली महिला नें बचाने का प्रयास किया तो वह भी चपेट में आ गयी| चीखपुकार सुनकर पड़ोसी संदीप नें प्लास से बिजली की सप्लाई काट दी| जिसके बाद सनी को परिजन सीएचसी लेकर गये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| सनी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments