फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर मौत के घाट उतारने में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला शिबाजी नगर निवासी रिंकू चौरसिया नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे रिंकू नें कहा कि वह अपने साथियों के साथ पद्धति इंटर कालेज के निकट मैच खेल रहे थे| उसी दौरान मोर का शिकार कर रहे तकीपुर निवासी देव पुत्र वीरेंद्र गिहार व राज पुत्र रमेश गिहार को दबोच लिया| उनके पास से मरा हुआ मोर और गुलेल भी बरामद की|
घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है|
राष्ट्रीय पक्षी मोर को मौत घाट उतारने में दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES