पथराव करने में 19 लोगों के खिलाफ जबाबी मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) बीते दिन दो पक्षों में हुए पथराव में पुलिस नें दो पक्षों की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ जबाबी मुकदमा दर्ज किया है| वही हिरासत में लिए गये बसपा नेता के भतीजे को पुलिस नें छोड़ दिया|
थाना क्षेत्र के बन्थलशाहपुर में बीते दिन बाइक की टक्कर लगने से दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ था| जिसमे पुलिस ने बसपा नेता के भतीजे को भी हिरासत में लिया था| लेकिन जाँच के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया| सूत्रों की माने तो एक भाजपा विधायक की पैरवी पर उसे रिहा किया गया है|
वही पुलिस ने दिलदार हुसैन की तहरीर पर आमीर, अय्यास पुत्र हय्यात,गुलाम मोहम्मद पुत्र मतीन खां, इमरान पुत्र गुलाम मोहम्मद, याहिय्या खां, उवैस खान पुत्र हाफिज हसन,  अय्याज उर्फ लालू, रिजवान, नाजिम पुत्र इकबाल , कामरान पुत्र हामिद हसन के खिलाफ धारा 147,148, 149, 323, 504, 506, 336, 188, 270, 34 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|
वही दूसरी तरफ से अय्याज खां पुत्र हयात मोहम्मद ने दिलदार हुसैन, इरसाद, शालू उर्फअरशद, फिरोज पुत्र अलीदराज, सोयब पुत्र इसरार खां, अमन पुत्र इसरार, मुसीर पुत्र जफर, तालिब पुत्र गफ्फार, तारिक पुत्र मुख्तियार  के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस नें धारा 147, 148, 149, 323, 504, 324, 336, 188, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|