Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना संक्रमण पर भारी पड़ा भाई-बहन का प्यार, उपहार में दिये मास्क

कोरोना संक्रमण पर भारी पड़ा भाई-बहन का प्यार, उपहार में दिये मास्क

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) रक्षाबंधन का पर्व उल्‍लास के साथ मनाया गया। बहनों ने मनमाफि‍क राखी, मिठाई आदि की खरीदारी पहले से ही कर रखी थी। जो लोग नहीं खरीद पाए थे वे सोमवार की सुबह ही खरीदारी के लिए निकल पड़े। इसकी वजह से शहर में राखी और मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही। इसके बाद कई जगह भाईयों ने राखी के बदले बहनों को मास्क और सैनिटाइजर का गिफ्ट देकर बहनों को सुरक्षित रहने का आशीर्वाद भी दिया और आम जन मानस में संदेश की मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग खरना ही है|
बसों में रही भीड़
रक्षाबंधन पर काफी बहनें भाई के घर जाकर राखी बांधती हैं, वहीं भाई भी बहनों के घर जाते हैं। इसलिए रोडवेज बसों में काफी भीड़ रही। हालांकि यह पिछली बार की तुलना में कम रही। कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग बाहर नहीं निकले। रोडवेज बस स्‍टैंड पर काफी यात्री नजर आए। हालांकि बस के अंदर शारीरिक दूरी का भी ख्याल नही रखा गया|
त्योहार के मौके पर साथ नहीं दे रहे एटीएम
रक्षाबंधन के मौके पर कई बैंकों के एटीएम पर ताले लटके रहे। जेब खर्च के लिए धनराशि आहरित करने के लिए ग्राहकों को दिन भर असुविधा का सामना करना पड़ा। कई बैंकों के एटीएम बंद रहने से लोगों को धनराशि निकालने के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। ऐसे में कई लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ा। या यूँ भी कह सकते है कि फातेहगढ़ से फर्रुखाबाद तक अधिकतर एटीएम खाली ही नजर आये|
रक्षाबंधन पर 50 बसों का हुआ संचालन
रक्षाबंधन पर बहनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए विभाग की ओर से 50 बसों की व्यवस्था की गई। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार बहनों का आना-जाना कोरोना के चलते कम हुआ| एआरएम बीएसयादव नें जेएनआई न्यूज को बताया कि जनपद में 50 बसों का संचालन किया जा रहा है| लेकिन कोरोना के चलते संख्या बहनों की कम है| सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments