घर से दवा लेनें निकली रास्ते में मिली मौत

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन घर से दवा लेनें टैंपो से निकली महिला की रास्ते में टैम्पों पलटने से उसकी मौत हो गयी थी| लेकिन शिनाख्त ना होनें से शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था| 24 घंटे बाद उसके शव की शिनाख्त होनें पर पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया|
बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास तिराहे के निकट टैंपो पलट गया था| जिससे उसमे बैठी महिला की मौके पर मौत हो गयी थी| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी थी| जिससे पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम हाउस के शवगृह में रखा दिया था| सोमवार को भोलेपुर के नगला नयन निवासी राजू कुमार आदि शव विच्छेदन गृह पंहुचे| जहाँ राजू कुमार नें महिला की शिनाख्त अपनी पुत्र बधू 25 वर्षीय आरती पत्नी विपिन के रूप में की|
राजू नें बताया कि आरती घर से दवा लेनें निकली थी| लेकिन वापस नही लौटी परिजन रात भर उसे खोजते रहे| मीडिया से जानककारी होनें पर वह शव विच्छेदन गृह पंहुचे और शिनाख्त की| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया|
आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार नें जेएनआई को बताया कि महिला के शव की शिनाख्त होनें पर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है|