फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जरदोजी कारीगरों को श्रमिक मजदूरों में शामिल करने की मांग की गयी है| जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया|
मुस्लिम महासभा नें जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की| जिसमे संगठन नें मांग करते हुए कहा कि जरदोजी कारीगरों को भी श्रम विभाग में श्रमिक मजदूरों में शामिल किया जाये, इसके साथ ही अन्य हथकरघा मजदूरों की तरह शासन-प्रशासन से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिले| केबल आधार कार्ड के आधार पर इन्हे अनुदान दिया जाये| फरियाव खान, शहेनाज मंसुरी आदि रहे|