Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTखेत में चारा लेनें गये युवक की करंट से दर्दनाक मौत

खेत में चारा लेनें गये युवक की करंट से दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) खेत में चारा काटने गये युवक की अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें पुलिस को सूचना दी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोती निवासी 26 वर्षीय मुलायम पुत्र सूरज सिंह अपने खेत में चारा काटने गया था| उसी दौरान खेत में खड़े हाईटेंशन लाइन के बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में मुलायम आ गया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी|
ग्रामीणों नें परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| मृतक की माँ राम लडैती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के चचेरे भाई रमेश नें कोतवाली पुलिस को सूचना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments