Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोटल में लगी आग से दुकानदार झुलसा, हजारों का सामान राख

होटल में लगी आग से दुकानदार झुलसा, हजारों का सामान राख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को दोपहर अचानक होटल में गैस सिलेंडर में आग लग गयी| जिससे हजारों का सामान जल गया| बचाने के चक्कर में दुकानदार भी झुलस गया| उसने छत से कूदकर अपनी जान बचायी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी 42 वर्षीय बृजेश गुप्ता कि फतेहगढ़ स्टेशन के मुख्य द्वारा के ठीक सामने चाय और कोल्डड्रिंक का होटल है| शुक्रवार दोपहर अचानक होटल के गैस सिलेंडर में आग लग गयी| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| दुकानदार नें आग बुझने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गये|
जिससे उसने छत से कूदकर जान बचायी| सूचना मिलने पर दमकल और प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल मौके पर पंहुचे| उन्होंने पड़ताल की| झुलसे दुकानदार को निकट के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया| आग लगने से हजारों का सामान जल गया|
मौके पर भीड़ लग गयी| दमकल में कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments