Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिमागी रूप से परेशान युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

दिमागी रूप से परेशान युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज प्रतिनिधि) दिमागी रूप से परेशान चल रहे युवक नें खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर मौत के घाट उतार लिया| पुलिस नें मौके पर जाकर पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरमौरा बांगर निवासी 40 वर्षीय युवक राजेन्द्र यादव पुत्र मुकेश यादव दवा लेने के लिए अपने भाई के साथ जाने वाला था|  भाई बाइक लेनें के लिए चला गया| उसी दौरान उसने लाइसेंसी बंदूक से खुद अपनी गर्दन में गोली मारकर आत्महत्या कर ली|
मृतक राजेन्द्र के भाई ललित के अनुसार भाई लॉक डाउन के बाद से काफी टेंशन में चल रहे थे| घटना की सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम, थानाध्यक्ष आर के शर्मा, हल्का इंचार्ज नितिन कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| फिल्ड यूनिट की टीम नें भी मौके पर जाकर नमूने लिये|  पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
सीओ सोहराब आलम नें जेएनआई न्यूज को बताया कि परिजनों के अनुसार वह दिमागी समस्या से ग्रसित था| वह लॉक डाउन के चलते इलाज नही करा पा रहा था| जिसके डिप्रेशन में आकर उसने गोली मारकर आत्महत्या की है| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| जाँच जारी है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments