फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) दीवार पर टंगे कपड़े उतारने गयी महिला के ऊपर कच्ची दीवार गिर गयी| जिससे उसकी दीवार में दबने से मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर सुल्तान पट्टी निवासी 55 वर्षीय राम बेटी अपने पति के कपड़े घर की कच्ची दीवार से उतारने गयी थी| अचानक पानी बरसने के चलते कच्ची दीवार गिरने से रामबेटी उसमे दब गयी| जिससे उनकी मौत हो गयी थी | परिजनों में कोहराम मच गया|