Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में गये ग्रामीण की सिर कुचलकर हत्या, मृतक के तीन भाईयों...

खेत में गये ग्रामीण की सिर कुचलकर हत्या, मृतक के तीन भाईयों पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद प्रतिनिधि) बीती रात अपने खेत में रखवाली करने गये ग्रामीण की सिर कुचकर कर हत्या कर दी गयी| पुलिस ने उसके तीन भाईयों के खिलाफ सम्पत्ति को लेकर हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कर जाँच तेज कर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद निवासी 50 वर्षीय ग्रामीण जगदीश चन्द्र बीती रात अपने खेत में मक्का की रखवाली करने गया था| सुबह ग्रामीणों नें उसका शव खेत में लहुलुहान पड़ा देखा| जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी| सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर, कोतवाल कायमगंज डॉ० विनय प्रकाश राय व थानाध्यक्ष जेएल सोनकर फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की|  जगदीश के सिर में गंभीर चोट थी|  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के भाई शेरसिंह नें अपने ही तीन भाईयों राजेन्द्र, सत्यराम और नेकराम के खिलाफ हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थानाध्यक्ष जेएल सोनकर नें जेएनआई को बताया कि मृतक के तीन भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है| सम्पत्ति को लेकर आपस में विवाद चल रहा था| जाँच की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments