फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते दिन कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं ने कई लोगों के साथ मारपीट, पथराव और फायरिंग कर दी थी| जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दी आरोपियों को कच्ची शराब और उसे बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस और पीएसी ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला गढ्ढा में दबिश मारी| जिससे हड़कंप मच गया| शराब पकड़ने को लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई| पुलिस नें घेराबंदी करके दो कच्चीशराब बनाने वाले शातिरों को दबोच लिया| दबिश के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में लहन नष्ट की| इसके साथ ही साथ कच्ची शराब और उसे बनाने के उपकरण बरामद किये|
सीओ सिटी नें जेएनआई न्यूज को बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दबिश दी गयी थी| दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है|