फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना के चलते कोतवाली के दीवान की मौत हो जाने के बाद कोतवाली पुलिस के सभी कर्मी क्वारंटाइन कर दिये गये| जिससे सड़क पर रफ्तार का पहिया थम गया| दिन भर लोग जाम में फंसे रहे|
कोतवाली के लिपिक 58 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा की कोरोना पॉजिटिव आने से मौत हो गयी थी| जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था| शहर कोतवाली सील कर दी गयी थी| पुलिस के ना होनें से शुक्रवार को शहर भीषण जाम की चपेट में आ गया| लाल दरवाजे से लेकर शहर की हर गली और सड़क पर चक्का जाम रहा| लोग तेज धूप में घंटो फंसे रहे| जिससे वह पसीना-पसीना हो गये| लेकिन कोतवाली पुलिस के क्वारंटाइन होनें से लोगों को पुलिस की कमी खली|
आधा सैकड़ा पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
कोतवाली पुलिस के कर्मियों के कोरोना सैम्पल 24 जून को कराया गया था| 26 जून को 50 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी ने राहत की साँस ली| अभी कुछ पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आना अभी बांकी है| लेकिन 50 पुलिस कर्मियों के कोरोना निगेटिव आने से उनकोडियूटी पर लगाने की तैयारी है| क्योंकि पुलिस के ना होनें से शहर की व्यवस्था भंग नजर आ रही है|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें जेएनआई को बताया कि 50 पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है| उन्हें शनिवार से डियूटी पर लगाने की तैयारी की जा रही है| जनता को परेशानी का सामना करना नही पड़ेगा|