Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: स्वाट टीम से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर शातिर के लगी गोली, साथी...

अपडेट: स्वाट टीम से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर शातिर के लगी गोली, साथी फरार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर शातिर के गोली लगी| जिससे वह जख्मी हो गया| पुलिस नें उसे उपचार हेतु उसे सीएससी में भर्ती किया|
कोतवाली क्षेत्र के धीरपुर चौराहे के निकट बबूल के वन के निकट पुलिस को हिस्ट्रीशीटर सुनील पुत्र कल्लू भातू  निवासी आदर्श नगर मुरादाबाद के साथ स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी| स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम नें अपनी टीम के सदस्यों व कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार नें पुलिस की मदद से शातिर की घेराबंदी की| दोनों तरफ से फायरिंग हुई| अपराधी सुनील ने भी पुलिस पार्टी पर कई फायर किये|
पुलिस की गोली लगने से सुनील जख्मी हो गया| उसके पैर में गोली लगी| उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया| पुलिस का कहना है कि आरोपी का लम्बा आपराधिक इतिहास है|
घटना से आरोपी की बाइक तमंचा और हैलमेट पुलिस नें बरामद किया है| उसका दूसरासाथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया| पुलिस नें आरोपी के पास से  65 हजार रूपये भी बरामद किये है| यह वही आरोपी है| जिसने शहर कोतवाली के ठंडी सड़क पर स्थित बीज व्यापारी के स्कूटर से 2 लाख रूपये गायब किये थे|
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा भी मौके पर आ गये| उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गोली लगी है| दूसरे की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments