फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिस बेटे को अपना खून पिलाकर बड़ा किया वही वृद्धावस्था में वृद्ध दम्पत्ति के खून का प्यासा हो गया| बेटे से अपना हक पाने के लिए किये गये मुकदमें को वापस ना लेनें पर आरोपी पुत्र व पुत्रबधू नें वृद्ध मेजर दम्पति को बंधक बनाकर पिटाई कर दी| वृद्ध दम्पति ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है| पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें की|
दरअसल फतेहगढ़ के अपर दुर्गा कालोनी निवासी सूबेदार मेजर राजकुमार सिंह चौहान नें न्यायालय में परिवाद दायर किया है| जिसमे उन्होंने बताया कि बीते 7 जून को उसने एसडीएम कोर्ट में अपने पुत्र रामवीर सिंह चौहान व पुत्रवधू अंशू नर्स लोहिया अस्पताल के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक और माता-पिता का कल्याण अधिनियम के तहत दावा किया था |जिसकी सूचना का प्रकाशन मीडिया में हुआ| जिससे उसका पुत्र रामवीर व उस्की पत्नी अंशू आग बबूला हो गयी|
इस मामले के बाद रामवीर और उसकी पत्नी अंशू के साथ उनके रिश्तेदार नरेश सिंह राठौर पुत्र अमर सिंह,धीर सिंह राठौर, विकास राठौर, मंजू राठौर पत्नी नरेश राठौर निवासी सहसापुर मोहम्मदाबाद के खिलाफ दम्पत्ति को बंधक बनाकर पीटने के मामले में परिवाद दर्ज कराया है|
अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी की पैरवी पर कोर्ट में 2 जुलाई को पुलिस से आख्या तलब की है |
पुत्र-पुत्रबधू नें वृद्ध मेजर दम्पत्ति को बंधक बनाकर पीटा
RELATED ARTICLES