फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर पूरे परिवार को कोरनटाइन किया गया| वही पुलिस नें पूरे मोहल्ले को सील कर दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला साहबगंज नारायणदास निवासी 50 वर्षीय इस्माइल पुत्र नजीर बीते 5 जून से लखनऊ में भर्ती है| वहीं उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ| जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी | जिसके बाद पुलिस से मोहल्ला सील कर दिया| इसके साथ ही इस्माइल की पत्नी गुलशन, पुत्र जुनेल, रिजवान, तारिक व सारिक को 108 एम्बुलेंस से मिशन अस्पताल में कोरनटाइन के लिए भेज दिया गया|