फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लॉक डाउन में जिला प्रशासन के वन साइड बाजार खोलने के फार्मूले से व्यापारी अब संतुष्ट नही दिख रहे है| जिसके चलते उन्होंने ज्ञापन देकर दोनों तरफ का बाजार खोलने की मांग की है|
शनिवार को यूपी उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी के नेतृत्व में व्यापारी नेता ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे| उन्होंने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को सौपा|
जिसमे मांग की है कि व्यापारी एक तरफ बाजार खुलनें से टूट गया है| लिहाजा अब दोनों तरफ बाजार खोला जाये| जिससे सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी| व्यापारियों नें कहा कि वह सरकार के सभी नियमों को मान कर ही व्यापार करेंगे|
डीएम कार्यालय के बाहर ही टूटा सोशल डिस्टेंसिंग का कानून
ज्ञापन में दुकानें खोलने के लिए सरकार के सभी नियमों को मानने की दुहाई देनें वाले व्यापारी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार कर चले आये| फोटो गवाही दे रही है कि लॉक डाउन के नियमों का कितना पालन किया गया|
इस दौरान पुन्नी शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष विशाल दुबे, जिलामहामंत्री गुंजन अग्निहोत्री, अशोक कनौजिया, प्रमोद जैन आदि रहे|